CM Kisan Kalyan Yojana 14th Installment 2026 : मध्य प्रदेश के करीब 83 लाख किसान इस समय एक ही सवाल पूछ रहे हैं— मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त कब आएगी? लगभग दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली 2000 रुपये की अगली किस्त को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इससे किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।
पीएम किसान की किस्त मिल चुकी, सीएम किसान का इंतजार बाकी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के तहत किसानों के खाते में 19 नवंबर को 2000 रुपये ट्रांसफर हो चुके हैं। आमतौर पर पीएम किसान की किस्त आने के कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त भी जारी कर दी जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इसी वजह से किसान यह जानना चाहते हैं कि आखिर उन्हें राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले 2000 रुपये कब मिलेंगे।
11 जनवरी को किसान सम्मेलन, लेकिन योजना का जिक्र नहीं
आने वाली 11 जनवरी को भोपाल में एक बड़े किसान सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृषि वर्ष-2026 की औपचारिक घोषणा करेंगे। कार्यक्रम में किसानों की आय बढ़ाने, रोजगार सृजन और आधुनिक खेती पर फोकस रहेगा।
हालांकि, सम्मेलन के एजेंडे में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का स्पष्ट जिक्र नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि 11 जनवरी को किसानों को 14वीं किस्त की सीधी सौगात शायद न मिले। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसी मंच से किस्त जारी होने की संभावित तारीख का संकेत जरूर दिया जा सकता है।
2026 को कृषि वर्ष घोषित, फिर भी किस्त का इंतजार
मध्य प्रदेश सरकार पहले ही ऐलान कर चुकी है कि साल 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान किसानों की आमदनी बढ़ाने, नए रोजगार अवसर पैदा करने और उन्नत कृषि तकनीक को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा। इसके बावजूद राज्य की सबसे अहम किसान सहायता योजना की अगली किस्त का इंतजार लंबा होता जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, किसानों को फरवरी 2026 तक भी इंतजार करना पड़ सकता है।
14वीं किस्त का स्टेटस ऐसे करें चेक
किस्त जारी होने से पहले किसान यह जरूर चेक कर सकते हैं कि वे योजना के लाभार्थी हैं या नहीं। इसके लिए:
- ऑफिशियल वेबसाइट saara.mp.gov.in पर जाएं।
- ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हितग्राही स्थिति’ पर क्लिक करें।
- आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या पीएम किसान आईडी डालकर स्टेटस देखें।
कब आई थी पिछली किस्त?
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 13वीं किस्त किसानों को बिना ज्यादा इंतजार के मिल गई थी। पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी होने के कुछ ही दिनों बाद राज्य सरकार ने भी किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए थे।
क्या है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना?
- यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के लिए चलाई जाती है। इसके तहत किसानों को राज्य सरकार की ओर से सालाना 6000 रुपये अतिरिक्त दिए जाते हैं।
- इस तरह पीएम किसान के 6000 रुपये और सीएम किसान कल्याण योजना के 6000 रुपये मिलाकर किसानों को कुल 12000 रुपये सालाना मिलते हैं, जो 2000 रुपये की तीन किस्तों में खाते में भेजे जाते हैं।
अब किसानों की नजरें 11 जनवरी के किसान सम्मेलन पर टिकी हैं, जहां से उन्हें अपने लंबे इंतजार के खत्म होने की कोई ठोस जानकारी मिलने की उम्मीद है।