JEE Main 2026 City Slip OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 जनवरी सेशन के लिए बड़ी अपडेट जारी कर दी है। एनटीए की ओर से 8 जनवरी 2026 को जेईई मेन जनवरी परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन किया है, वे अब अपनी परीक्षा का शहर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स jeemain.nta.nic.in पर जाकर लॉग इन के माध्यम से JEE Main 2026 City Slip डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए सिटी स्लिप डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी एक्टिव कर दिया है।
JEE Main 2026 City Slip क्या है?
JEE Main City Slip को Advance City Intimation Slip भी कहा जाता है। इसमें उम्मीदवार को यह जानकारी दी जाती है कि उसकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि सिटी स्लिप एडमिट कार्ड नहीं होती, बल्कि यह सिर्फ परीक्षा शहर की जानकारी के लिए जारी की जाती है।
JEE Main 2026 City Slip PDF Download: ऑनलाइन ऐसे करें डाउनलोड
जेईई मेन 2026 सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –
Step by Step Process
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Advance City Intimation for JEE(Main)-2026 [Session-I] is LIVE!” लिंक पर क्लिक करें।

- नए पेज पर View Examination City के ऑप्शन पर जाएं।
- अब Country, Center और State of Residence सेलेक्ट करें।
- स्क्रीन पर दिख रहा Captcha Code दर्ज करें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
- आपकी JEE Main 2026 City Slip स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE Main 2026 Admit Card कब होगा जारी?
एनटीए की ओर से जेईई मेन 2026 का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। चूंकि जनवरी सेशन की परीक्षा 21 जनवरी 2026 से शुरू होनी है, इसलिए एडमिट कार्ड 17 या 18 जनवरी 2026 को जारी होने की संभावना है।
परीक्षा के दिन किन बातों का रखें ध्यान
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा। बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।