Ayushman Card Add Family Member Name 2026: भारत सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि घर में सिर्फ एक या दो सदस्यों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है, जबकि बच्चों, पत्नी या नए जुड़े सदस्यों का नाम योजना में शामिल नहीं होता। ऐसे में आपात स्थिति में परिवार के अन्य सदस्यों को मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल पाता।
अब सरकार ने इस समस्या का आसान समाधान निकाल दिया है। आयुष्मान भारत बेनेफिशियरी पोर्टल के जरिए आप खुद ही घर बैठे अपने परिवार के बाकी सदस्यों का नाम आयुष्मान योजना में जोड़ सकते हैं।
क्यों नहीं जुड़ पाता परिवार के दूसरे सदस्यों का नाम?
अगर आपके आयुष्मान कार्ड में परिवार के सभी लोगों का नाम नहीं है, तो इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं।
- आयुष्मान भारत योजना का शुरुआती डेटा 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना (SECC) के आधार पर तैयार किया गया था।
- उस समय परिवार में जो सदस्य नहीं थे, जैसे शादी के बाद जुड़े सदस्य या बच्चे, उनके नाम डेटा में शामिल नहीं हो पाए।
- आधार कार्ड और राशन कार्ड में नाम या स्पेलिंग अलग-अलग होना भी बड़ी वजह बनती है।
- परिवार के मुखिया का e-KYC पूरा न होना।
- तकनीकी गड़बड़ी या अधूरी जानकारी के कारण भी नाम छूट सकता है।
Ayushman Card Add Family Member Name: अब खुद से जोड़ें परिवार के सदस्यों का नाम
अगर आपके घर के किसी सदस्य का नाम आयुष्मान कार्ड में नहीं जुड़ा है, तो अब आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके यह काम खुद कर सकते हैं।
Step by Step Process
- सबसे पहले आयुष्मान भारत की ऑफिशियल वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।

- अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और ओटीपी दर्ज करें।
- लॉगिन के बाद अपना राज्य, योजना (PM-JAY) और जिला चुनें।

- अब राशन कार्ड (Family ID) या आधार नंबर के जरिए अपने परिवार की जानकारी सर्च करें।
- डिटेल्स खुलने के बाद Add Member के विकल्प पर क्लिक करें।
- जिस सदस्य का नाम जोड़ना है, उनका आधार नंबर डालें और ओटीपी से वेरिफिकेशन करें।
- सदस्य की फोटो, व्यक्तिगत जानकारी और जरूरी विवरण भरें।
कौन-कौन से दस्तावेज़ होंगे जरूरी?
आवेदन करते समय कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं, ताकि परिवार से संबंध प्रमाणित किया जा सके।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र (बच्चों के लिए)
- विवाह प्रमाण पत्र (पति/पत्नी के लिए)
- अन्य संबंध प्रमाण पत्र (यदि मांगा जाए)
सभी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
रेफरेंस ID को संभालकर रखें
आवेदन सबमिट होते ही आपको एक Reference ID मिलेगी। यह बेहद जरूरी होती है, क्योंकि इसी ID से आप अपने आवेदन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। अगर आवेदन रिजेक्ट होता है, तो सुधार (Correction) के लिए भी इसी ID की जरूरत पड़ेगी।
आमतौर पर 7 से 15 दिनों के भीतर वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है। नाम जुड़ने के बाद आप उसी पोर्टल से नए सदस्य का आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।