यूपी के इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1900 से बढ़कर 2000 होगा ग्रेड वेतन, शासन को भेजा गया

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत लिपिकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। लंबे समय से ग्रेड वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे लिपिकों को जल्द राहत मिल सकती है। शिक्षा निदेशालय की ओर से इनका ग्रेड वेतन 1900 से बढ़ाकर 2000 करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

प्रदेश में कुल 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल हैं, जिनमें 1700 से अधिक लिपिक कार्यरत हैं। यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो प्रत्येक लिपिक को प्रतिमाह औसतन करीब तीन हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ेगा।

इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामताराम पाल ने 28 नवंबर 2025 को शासन को प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद शासन के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय ने 29 दिसंबर 2025 को प्रदेश में कार्यरत लिपिकों की संख्या और इस फैसले से पड़ने वाले वित्तीय भार की जानकारी मांगी है। माना जा रहा है कि आंकड़ों की समीक्षा के बाद शासन इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय ले सकता है।

https://arm-msme.in/realme-16-pro-series-first-sale-₹4000-cheaper-200mp-camera-phone-with-7000mah-battery-now-available

प्रदेश में सर्वाधिक 118 एडेड जूनियर हाईस्कूल आजमगढ़ में हैं। इसके बाद जौनपुर में 109 और प्रयागराज में 106 विद्यालय हैं। वहीं, सबसे कम विद्यालय ललितपुर (2), सोनभद्र (4), श्रावस्ती (8) और भदोही (9) में हैं। अब सभी की नजरें शासन की मंजूरी पर टिकी हुई हैं।

Leave a Comment