UP School Closed: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बाद अब मौसम में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है , कई जिलों में दिन के समय धूप निकलने लगी है, जिसके चलते मकर संक्रांति की छुट्टी के बाद 16 जनवरी 2026 से स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही थी। परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर 2025 से चल रहा शीतावकाश 14 जनवरी 2026 को समाप्त हो चुका है और अधिकांश जिलों में प्राइमरी से लेकर इंटर तक के स्कूलों में फिर से रौनक लौटने की उम्मीद थी।
लेकिन प्रदेश का एक जिला ऐसा है, जहां 16 जनवरी को भी स्कूल नहीं खुलेंगे। यह जिला है प्रयागराज , यहां जिलाधिकारी (DM) के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने एक आदेश जारी कर कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में 20 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित कर दिया है। इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
क्यों बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी
जारी आदेश के अनुसार प्रयागराज में माघ मेला 2026 के प्रमुख स्नान पर्वों—मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या—के कारण शहर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इन दिनों यातायात व्यवस्था पर दबाव, सड़कों पर जाम और सुरक्षा संबंधी चुनौतियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
पहले भी रह चुके हैं स्कूल बंद
गौरतलब है कि इससे पहले प्रयागराज जिले में ठंड के चलते कक्षा 8 तक के स्कूल 15 जनवरी 2026 तक बंद रखे गए थे। अब माघ मेले की व्यवस्थाओं और सुरक्षा कारणों से छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है।
सभी बोर्डों के स्कूल रहेंगे बंद
इस आदेश के तहत सभी बोर्डों—सरकारी, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य—के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय 16 से 20 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे।
जिला प्रशासन का कहना है कि परिस्थितियां सामान्य होने के बाद स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। फिलहाल छात्रों और अभिभावकों से आदेश का पालन करने की अपील की गई है।