UPKGBV Notification Out 2026: अगर आपका भी सपना है उत्तर प्रदेश में शिक्षक और अन्य प्रतिष्ठित पद पर नौकरी प्राप्त करने का तो आप सभी के लिए शानदार मौका है। जनपद अमेठी से शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमेठी की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न रिक्त पदों पर चयन/पदस्थापन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह नियुक्तियां पूर्णतः संविदा (Contract Basis) पर की जाएंगी।
किन विद्यालयों के लिए निकले रिक्त पद
जारी सूचना के अनुसार जनपद अमेठी में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (कक्षा 6 से 8 तक) में शिक्षिकाओं, अनुदेशकों एवं सहायक कर्मियों के पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।
उपलब्ध पदों का विवरण
जारी सूची के अनुसार कुल 22 रिक्त पद निर्धारित किए गए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से निम्न पद शामिल हैं –
- पूर्णकालिक शिक्षिका (गणित) – 5 पद
- पूर्णकालिक शिक्षिका (विज्ञान) – 3 पद
- पूर्णकालिक शिक्षिका (हिंदी/संस्कृत) – 2 पद
- अंशकालिक शिक्षिका (स्वास्थ्य, कला एवं शारीरिक शिक्षा) – 1 पद
- अंशकालिक कंप्यूटर शिक्षिका – 4 पद
- चौकीदार – 1 पद
- सहायक रसोइया – 6 पद
आयु सीमा और मानदेय
आयु सीमा: 25 से 45 वर्ष (01 अप्रैल 2025 के अनुसार)
मानदेय –
पूर्णकालिक शिक्षिका – ₹25410 प्रतिमाह
अंशकालिक शिक्षिका – ₹12790 प्रतिमाह
चौकीदार: ₹7505 प्रतिमाह
सहायक रसोइया: ₹6755 प्रतिमाह
जानिए क्या है शैक्षिक योग्यता ?
- शिक्षिका पदों के लिए संबंधित विषय में प्रशिक्षित स्नातक, TET/CTET उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- कंप्यूटर शिक्षिका के लिए कंप्यूटर में डिग्री/डिप्लोमा आवश्यक है।
- चौकीदार एवं सहायक रसोइया पद के लिए कक्षा 8 उत्तीर्ण होना जरूरी है।
How To Apply Online: आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि
- इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को अपना आवेदन पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना होगा।
- अंतिम तिथि: 24 जनवरी 2026, शाम 5:00 बजे तक
- आवेदन भेजने का पता –
- कार्यालय – जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
- सेठा रोड, आरटीओ ऑफिस के निकट,
- गौरीगंज, जनपद – अमेठी (पिन – 227409)
महत्वपूर्ण निर्देश
निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
सभी पदों पर केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं।
विस्तृत जानकारी एवं आवेदन प्रारूप www.amethi.nic.in पर उपलब्ध है।
यह अवसर उन महिलाओं के लिए खास है जो शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर बालिकाओं के भविष्य निर्माण में योगदान देना चाहती हैं।
